Modi Govt Chinese Apps: भारत सरकार ने एक बार फिर चीनी एप पर सर्जिकल स्ट्राइक कर दिया है....जी हां सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए भारत सरकार ने कुल 54 चीनी एप पर बैन लगा दिया है... इंडियन एक्सप्रेस में छपी एक खबर के मुताबिक... देश की सुरक्षा के लिए खतरा बने 54 चीनी एप बैन कर दिए गए हैं..... इससे पहले भी देश में अब तक चीन में बने कुल 224 एप्स को बैन किया जा चुका है....जून, 2020 में लद्दाख सीमा पर चीन के साथ हिंसक झड़प होने के कुछ दिनों बाद ही देश की सुरक्षा और संप्रभुता के लिए खतरा बने कई चीनी एप्स को बैन कर दिया गया था..... तो आइए जानते है इस लिस्ट में कौन कौन से बड़े एप शामिल है....